कासगंज: वाहन चालकों को जागरूक करने पुलिस टीम के साथ निकलीं एसपी, यातायात नियमों के पालन को किया प्रेरित
कासगंज, अमृत विचार। सर्दी के साथ पड़ रहे कोहरे में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पुलिस बल के साथ गुरुवार को एसपी निकली। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम स्टीकल लगवाए। चालकों को कोहरे में वाहन न चलाने की सलाह दी।
वहीं दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हेलमेट वितरित किए। सोरों स्थित आवास से एसपी अपर्णा रजत कौशिश की शाम को भ्रमण को निकली। वह तीर्थ नगरी सोरों पहुंची।
जहां उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। बिना हेलमेट और ट्रिपलराइडर्स को हिदायत दी। इसके बाद एसपी न्यौली पहुंची। जहां उन्होंने शुगर फैक्ट्री के बाहर खड़े दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम स्टीकर लगवाए। ट्रैक्टर चालकों को सुझाव दिया कि बिना रेडियम स्टीकर लगाए ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर न लाएं। साथ ही घने कोहरे में वाहन न चलाएं।
कोहरा छठने का इंतजार करें। इसके बाद एसपी का काफिला शहर में पहुंचा। जहां राजकोल्ड तिराहे पर उन्होंने दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया। दो पहिया वाहनों के बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चेतावनी दी। एसपी ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों को हेलमेट वितरित किए और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सीओ, अजीत चौहान, टीएसआई लक्ष्मण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: कासगंज: राम भक्त 530 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे अयोध्या नगरी, निकले हैं अलीगढ़ से
