कौशाम्बी : गौशाला में ठंड से दो पशुओं की हुई मौत, बचाव का इंतजाम नाकाफी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कौशांबी, अमृत विचार। सूबे के मुखिया ने ठंड में पशुओं के लिए गौशालाओ में बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है। लेकिन यहां विभागीय अधिकारियो की लापरवाही से गौशाले में पशु ठंड से दम तोड़ रहे है।
 
बता दें कि जिले के गौशालाओ में आए दिन मवेशियों की बीमारी और ठंड से मौत हो रही है। रविवार को कौशांबी के अझुआ नगर पंचायत के बने गौशाले में दो गोवंश की मौत हो गई। गोवंशो जा पहले भी मौत की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को दुरुस्त कराने का निर्देश जारी किया था। बावजूद इसके कोई समुचित व्यवस्था नही की गयी और रविवार को फिर दो गोवंशो की मौत हो गयी। 

स्थानीय लोगो की शिकायत यह है की गोवंशो की मौत की जानकारी यहां के केयर टेकर  विभाग के अधिकारियों को नही देते है। इस मामले में सीवीओ एके सागर ने बताया कि मेरे जानकारी मे नहीं है यदि ऐसा है तो तुरंत पता कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर : दो दिन से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद

संबंधित समाचार