पीलीभीत: रामनाम के भगवा झंडे से पटी दुकानें, सजने लगे घर-प्रतिष्ठान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

युवाओं में दिख रहा अधिक जोश, मंदिरों में भजन कीर्तन की तैयारी

पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तराखंड और नेपाल से सटे जनपद पीलीभीत में इन दिनों हर तरफ रामनाम की गूंज सुनाई दे रही है।  घरों से लेकर मंदिर तक राम भजनों की गूंज है। चौराहों नुक्कड़ों पर प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को भव्य दीपोत्सव की तरह मनाने की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इन सबके बीच बाजार भी रामनाम से अछूता नहीं  रहा है।  दीयों और आतिशबाजी को लेकर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। अब रामनाम का पटका, भगवा ध्वज आदि की डिमांड बढ़ गई है। दुकानें इससे पट चुकी है। वहीं, घर-प्रतिष्ठानों पर भी इन्हें लगाने का  सिलसिला तेज हो चुका है।

अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके महज आठ दिन बचे हैं। आरएसएस, भाजपा, विहिप, हिंदू जागरण मंच समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर अक्षत बांटकर दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन करने के लिए लोगों से अपीलें भी कर रहे हैं। शासन प्रशासन स्तर से भी तैयारियां कराई जा रही है। जिसका असर अब तराई के जनपद पीलीभीत की सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है। 

मुख्य बाजार, गांधी स्टेडियम रोड, जेपी रोड समेत कई स्थानों पर दुकानें सजा दी गई है। जिन पर राम नाम के भगवा झंडों की ब्रिकी ने तेजी पकड़ी है। इनकी खरीदारी में हर दिन उछाल हो रहा है।  छोटे से लेकर बड़े झंडे राम भक्त पसंद कर रहे हैं। इन्हें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठान पर लगाना भी शुरू कर दिया है। आलम ये है कि हर तरफ राममय और जश्न सा माहौल है। रामभक्त प्रभु के रंग में रगे नजर आ रहे हैं। भगवा झंडे के अलावा भगवा टोपी और प्रभु राम के नाम की पट्टिकाओं ने धूम मचा दी है।

अभी और जोर पकड़ेगी खरीदारी
जय श्री राम लिखे भगवा झंडों की डिमांड दिनोदिन बढ़ती जा रही है।  दुकानदारों की मानें तो आने वाले दो दिन दिन में ब्रिकी और बढ़ेगी। डिमांड को देखते हुए वह और स्टॉक के लिए ऑर्डर भी कर चुके हैं। बीस रुपये लेकर 120 रुपये के भगवा ध्वज की बिक्री हो रही है। इसके अलावा युवाओं में गले में डालने वाली भगवा रंग की राम नाम की  पट्टिका का भी क्रेज बढ़ रहा है।  इसके अलावा भगवान श्रीराम की तस्वीर वाली टी-शर्ट, कैप और बाइकों में लगने वाले झंडों की भी बिक्री तेजी से शुरू हो चुकी है।

प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा सामान खरीदो, निशुल्क उपासना पुस्तिका पाओ
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है। व्यापारी भी किसी न किसी रूप से इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनना चाहते हैं। शहर के स्टेडियम रोड स्थित बुकसेलर जयंती प्रसाद शर्मा तो बकायदा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा सामान खरीदने वालों को निशुल्क नित्य उपासना पुस्तिका बांट रहे हैं। उनका कहना है कि सामान न खरीदने वालों को भी उपासना पुस्तिका दी जा रही है।

घर-घर पहुंचाए अक्षत, दीपोत्सव की अपील
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रविवार को भी जिले भर में टीमें अक्षत और  श्रीराम मंदिर के फोटो घर-घर और दुकानों पर जाकर बांटती रही।  शहर  के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, खकरा,चौक बाजार आदि में सुबह तड़के ही कार्यकर्ता राम नाम का जाप करते हुए निकल गए। लोगों को अक्षत देते हुए दीपोत्सव मनाने की भी अपील की गई।  इस मौके पर स्वतंत्र देवल,अंकुर अग्रवाल,जितेंद्र कुमार गुप्ता,अरूण बाजपेई, सुमित शिव दर्शन लाल,निर्मल सिंह, राहुल सक्सेना, प्रतीक सक्सेना, मुदित अग्रवाल, दीपक रस्तोगी, आलोक राठौर,अजय राठौर, हर्षित कुमार, जितेंद्र कुमार राणा, अरविन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कराया काम, नहीं किया 3.89 लाख भुगतान, कानपुर और बरेली के ठेकेदार पर FIR

संबंधित समाचार