बदायूं: चौराहे और थानों में चला सफाई अभियान, अधिकारियों ने पकड़ी झाड़ू
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के अंतर्गत कराई गई साफ-सफाई
बदायूं, अमृत विचार। रविवार से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हो गया। सरकारी विभागों में रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। घने कोहरे के बीच डीएम और एसएसपी ने सड़क पर उतर कर साफ सफाई। उनके द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा को साफ किया गया। साथ ही लोगों को साफ सफाई के प्रति, जागरूक रहने का आह्वान किया।
रविवार को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल सहित अन्य अधिकारियों ने स्वच्छ तीरत व क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान का शहर में झाडू लगाकर शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा सड़क पर उतर कर साफ सफाई की।
इस दौरान डीएम ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों का दायित्व है। जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। लोग इधर-उधर कूड़ा ना फेंके, कूड़ा कूड़े दान में ही डालें। सभी लोग डस्टबिन का प्रयोग करें। यह अभियान 26 जनवरी तक जनपद भर में चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश और सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
