हरदोई: नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने की छेड़छाड़, मां ने जताई नाराजगी तो आरोपी ने घर में घुसकर की मारपीट
कोथावा, हरदोई। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए भरकस प्रयास कर रही है, लेकिन मनचले दिनदहाड़े छेड़छाड़ व फब्तियां कसने से बाज नहीं आ रहे हैं। मनचले रोज किशोरियों, युवतियों और महिलाओं से खुलेआम छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेनीगंज कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने गांव निवासी विनय पुत्र रामौतार पासी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों उसकी नाबालिग पुत्री (16) घर से कोरोकला दवाई लेने जा रही थी कि रास्ते में उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए जोर जबरदस्ती की। बताया जा रहा है कि पुत्री ने किसी तरह अपनी अस्मत बचाकर मनचले के चंगुल से अपनी जान बचाई और वहां से भाग गई।
पीड़ित नाबालिग किशोरी की मां जब जब आरोपी विनय के घर उलाहना देने गई तो विनय पुत्र रामौतार, रामदीन पुत्र रामभजन, रामेश्वर,रामकुमार पुत्रगण छोटे भगत व रामभजन पुत्र कामता लाठी डण्डा लेकर दौड़ते हुए घर में घुस आए और उनको मारने पीटने लगे। सीओ वंदना शर्मा ने बताया प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांचो के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
