रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में की साफ-सफाई, लिया आशीर्वाद
लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी से पहले देश भर के देव स्थानों की साफ-सफाई करने और इसके माध्यम से प्रभु श्रीराम के अयोध्या आने का सन्देश देने की बात कही है। इसको लेकर भाजपा के बड़े नेता अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में स्वच्छ तीर्थ अभियान को गति देने में लगे हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर में सफाई की तो वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के सामने स्थित हनुमान सेतु में बजरंगबली के मंदिर में स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाया।
उन्होंने खुद नंगे पाँव मंदिर में मूर्ति के समक्ष पूरे हाल को साफ किया। उन्होंने कहा कि हनुमानजी राम जी के अनन्य भक्त हैं और उनके आशीर्वाद से बड़े से बड़ा विघ्न भी अपने घुटने तक देता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प से आज अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इससे देश का कल्याण होगा। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक सन्देश भी लिखा है।
हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, ⁰राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2024
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें।
आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, #SwachhTeerth… pic.twitter.com/ePaBCU7R6I
ये भी पढ़ें -डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा - माया मिली न राम
