लखनऊ : हाउस टैक्स निर्धारण में गड़बड़ी मिलने पर तीन अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में गृहकर निर्धारण में गड़बड़ी मिलने पर तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है। तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उसमें एक कर अधीक्षक और दो राजस्व निरीक्षक शामिल बताये जा रहे हैं। नगरीय निकाय निदेशक नितिन बंसल ने इन अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, लखनऊ के नगर आयुक्त ने दिसंबर 2023 में भवन कर निर्धारण में हुई गड़बड़ी को लेकर निदेशालय में शिकायत भेजी थी। जिसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी ने की थी। जांच के दौरान शिकायतों को सही पाये जाने पर समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद नगरीय निकाय निदेशक नितिन बंसल ने कर अधीक्षक राम सागर कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी और एक अन्य राजस्व निरीक्षक  को निलंबित कर दिया है। इसमें सौरभ त्रिपाठी इस समय कानपुर में तैनात हैं।

कानपुर में तैनात राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी पर आरोप है कि लखनऊ में तैनाती के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भवन संख्या सी एक 036,037 के कर निर्धारण का कार्य किया था। जिससे नगर निगम को राजस्व की क्षति हुई। इसके अलावा भवन संख्या डी एक 154 का तीन महीने में तीन अलग-अलग निरीक्षण आख्या दी गई। इसी के चलते इन पर कार्रवाई होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में SC का बड़ा फैसला, जहां 'शिवलिंग' होने का दावा, उस पानी की टंकी साफ कराने की दी अनुमति

संबंधित समाचार