लालकुआं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर तमंचे से फायर...

लालकुआं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर तमंचे से फायर...

लालकुआं, अमृत विचार। बीती रात रेलवे क्रॉसिंग पर आधा दर्जन युवकों ने घात लगाकर लालकुआं विधानसभा यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिंह दानू पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने प्राथमिक सूचना पर धारा 307, 147, 148 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

लालकुआं विधानसभा यूथ कांग्रेस कमेटी बिन्दुखत्ता के अध्यक्ष कमल दानू ने थाना लालकुआं में दी गई प्राथमिकी सूचना में कहा है कि वह बीती रात 10 बजे अपने मित्र पश्चिमी घोड़ानाला बिंदुखत्ता निवासी गोपाल सिंह नेगी के घर से आ रहे थे।

घोड़ानाला रेलवे क्रॉसिंग के पास भगत सिंह दरियाल ने अपने साथी विजय जोशी, देवेंद्र सिंह, सतीश सनवाल, सचिन दानू, शुभम दानू व चार पांच अन्य लोगों ने घात लगाकर तमंचे से दो फायर कर दिए। इस दौरान वे बाल-बाल बच गए।  निशाना चूक जाने के बाद उन पर डंडे से भी हमला किया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।