महुआ मोइत्रा की बढ़ीं मुश्किलें, अब सरकारी बंगला खाली करने का मिला नोटिस
नई दिल्ली। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा अब एक नई मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में सांसदी गंवाने वाली महुआ को अब सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है। नोटिस में सख्त लहजे में टीएमसी नेता महुआ से कहा गया है कि वह फौरन उस बंगले को खाली करें, जिसे उन्हें एक लोकसभा सांसद के तौर पर अलॉट किया गया था। बता दें महुआ वर्तमान में इसी सरकारी बंगले में रह रही हैं।
ये भी पढे़ं- मणिपुर के मोरेह में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
