मेरठ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, लूट की घटना को देने जा रहा था अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ: देर रात चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

एसओ फलावदा राजेश काम्बोज ने बताया कि देर रात उदयभान, दरोगा दीपक, सिपाही रविंद्र और सूरज बहजादका गांव के गेट पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान बिना प्लेट की बाइक आती दिखी। बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश अनिल सैनी निवासी सनौता ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिेंग की। फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था। वहीं बदमाश के पास से चोरी की बाइक, आठ हजार रुपए और एक तमंचा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- मेरठ पुलिस ने सरधना से बरामद किया कारतूसों का जखीरा, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार