Banda News: प्राथमिक शिक्षक काले कपड़े पहन दर्ज कराएंगे विरोध, गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी से असंतोष
बांदा में प्राथमिक शिक्षक काले कपड़े पहन कर विरोध दर्ज कराएंगे।
बांदा में प्राथमिक शिक्षक अमर्यादित ड्यूटियां लगाने का काले कपड़े पहन विरोध दर्ज कराएंगे। टीचर्स सोसाइटी में हुई बैठक में शिक्षक मर्यादा के विरुद्ध ड्यूटियां लगाने पर काले कपड़े पहनकर विरोध दर्ज कराने का फैसला हुआ।
बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया गया। बैठक में तय हुआ कि शिक्षक मर्यादा के विरुद्ध ड्यूटियां लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को जनपद के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं काले कपड़े पहनकर अपने कार्यस्थल पर जाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे।
टीचर्स सोसाइटी में संघ की बैठक जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री समेत संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री तथा तहसील प्रभारी, सह प्रभारी व जनपदीय पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहे। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से मिलकर शिक्षकों की गरिमा के विपरित कार्य में ड्यूटी लगाए जाने पर विरोध दर्ज कराया जायेगा।
भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर ऐसे कार्यों का बहिष्कार करते हुए संगठन अग्रिम कदम उठाने को विवश होगा। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि संघ अपने मुद्दों के लिए संघर्ष सतत जारी रखेगा। संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित ने कहा की जनपद में शिक्षकों को समस्याविहीन और शिक्षण व्यवस्था को शिखर पर ले जाने का संकल्प संगठन द्वारा किया गया है। संघ इस पर अडिग रहेगा।
कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप ने कहा की जनपद में पारस्परिक स्थानांतरण वाले शिक्षक जो बीएलओ हैं उनके आदेश निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि उनसे यथावश्यक शपथपत्र लेकर कार्यमुक्त किया जा सकता था। जनपदीय संगठन मंत्री डॉ.नंदिता चौहान ने कहा कि अनेक विद्यालयों तक के पहुंच मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है और शिक्षकों द्वारा उसकी शिकायत किए जाने के बाद भी समय पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि तमाम समस्याओं की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है। जल्द ही पुनः उच्चाधिकारियों से मिलकर उनका समाधान भी कराया जायेगा। बैठक में अंजना तिवारी, संगीता सिंह, विनीता यादव, आराधना गौतम, पूजा त्रिवेदी, रमेश सिंह पटेल समेत सभी ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री, सभी ब्लॉक के संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष, तहसील प्रभारी, सह प्रभारी तथा जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
