बदायूं: गोवंश की सेवा के लिए चेयरमैन और पूर्व मंत्री ने दिए 25 हजार रुपये
बदायूं, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद, बदायूं की चेयरमैन फात्मा रजा और पूर्व मंत्री आबिद रजा गो प्रेमी हैं। वह गोसेवा करते हैं। गोवंश को लेकर उनका प्रेम एक और फिर सामने आया है।
छुट्टा गोवंश का संरक्षण करके उनकी देखरेख करने वाले मदद एक कारवां वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सोशल साइट पर गोवंश के लिए भूसा खत्म होने की बात लिखकर पुआल देकर सहयोग करने के बारे में लिखा। पूर्व मंत्री ने उसका खुद ही संज्ञान लिया। विकेंद्र शर्मा को बुलाकर गोवंश के सही प्रकार से पालन के लिए 25 हजार रुपये का चेक दिया। उनके इस काम की जिले भर में सराहना हुई।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मदद एक कारवां वेलफेयर सोसायटी नाम से संस्था चलाते हैं। उन्होंने बिसौली रोड पर एनिमल शेल्टर होम खोला है। जहां वह घायल गोवंश को संरक्षित करके उनका इलाज करा रहे हैं।
बुधवार को उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट किया कि हमारे पास गायों के लिए चारा खत्म हो गया है, कहीं पुआल मिल रहा हो तो सहयोग करें, हमारे पास 30 गोवंश है। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने विकेंद्र शर्मा को फोन करके बुलाया। कड़ाके की ठंड में गोवंश के चारा और अन्य इंतजाम के लिए चेक दिया। पूर्व मंत्री ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में गोवंश को परेशानी ध्यान में रखनी जरूरी है। पशु प्रेमी ने चेयरमैन और पूर्व मंत्री का आभार जताया।
ये भी पढे़ं- बदायूं: युवक से लूट और अपहरण के प्रयास में पांच लोगों पर FIR
