बदायूं: युवक से लूट और अपहरण के प्रयास में पांच लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने अपनी कार से बाइक सवार युवक को गिरा दिया। उनके रुपये और सोने की चेन लूट ली। अपहरण करने की कोशिश की। मौके पर शोर मचने पर वह युवक को छोड़कर भाग गए। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी गौरव यादव पुत्र प्रेम सिंह यादव ने कोर्ट में याचिका दायर करके बताया था कि गांव के एक परिवार से उनकी राजनैतिक रंजिश चल रही है। जिसके चलते दूसरा पक्ष उन्हें आए दिन उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने तो कभी जेल में बंद कराने की धमकी देता है। कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस से झूठी शिकायत की थी। 

शिकायत करने पर उन लोगों ने जान से मारने का ऐलान किया था। 26 जून 2023 शाम गौरव यादव बाइक से अपनी ननिहाल गांव मल्लापुर से वापस घर लौटकर आ रहे थे। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में पूनम लॉन के पास पांच लोग असलाह लेकर कार में सवार होकर आए। उन्होंने टक्कर मारकर बाइक गिरा दी। रिवाल्वर और पिस्टल दिखाकर धमकाया। उनके गले में पड़ी सोने की चेन, जेब में रखे पांच हजार रुपये लूट लिए। 

अपहरण करके कार में डाल लिया। घटना देखकर उनके परिचित नरेंद्र सिंह ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया। आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए। आरोप है कि वह लोग सपा के पदाधिकारी हैं। उनकी पार्टियों में अच्छी पकड़ है। उन्होंने सिविल लाइन जाकर पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आरोपियों की राजनैतिक पकड़ की वजह से कार्रवाई नहीं की। 

जिसके चलते वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने शहर के अंबिकापुरी निवासी बलवीर सिंह, विमल यादव, मोहल्ला महाराजगंज निवासी दिनेश यादव, मूसाझाग क्षेत्र के गांव मल्लापुर निवासी प्रदीप यादव, गांव कुलचौरा निवासी विपिन के खिलाफ लूट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें- बदायूं: सेंटर बनने के बाद भी नहीं कराया जा रहा योग, होम्योपैथी में योग कराने को तैनात हैं दो शिक्षक

संबंधित समाचार