किच्छा: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

किच्छा: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आजाद नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बंगाली कॉलोनी शिव मंदिर के निकट निवासी 33 वर्षीय राजेंद्र शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में मफलर के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वे लोग 2 दिन पूर्व राजेंद्र शर्मा के साथ शारदा कॉलोनी रुद्रपुर में किसी काम से गए थे। दो दिन पूर्व ही कुछ देर रुकने के बाद राजेंद्र शर्मा अकेले ही किच्छा लौट आए थे। परिजनों ने बताया कि आज सुबह जब राजेंद्र शर्मा की पुत्री दीप्ति शर्मा घर पहुंची तो उसके पिता राजेंद्र शर्मा कमरे की छत पर लगे लोहे के एंगल में मफलर से लटके मिले।

दीप्ति की सूचना पर परिजन भी रुद्रपुर से किच्छा पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एसएसआई  विनोद फर्त्याल ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।