प्रयागराज: नए यमुना ब्रिज से नदी में कूदा युवक, गोताखोरों ने बमुश्किल बचाया, हड़कंप
प्रयागराज। नए यमुना पुल से एक युवक ने गुरुवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक को कूदता देख राहगीरों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना कर दिया। सूचना पाकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बक्शी बाजार का रहने वाला मिराज (35) पुत्र अलाउद्दीन ने गुरुवार दोपहर करीब एक बजे नए यमुना पुल से छलांग लगा दी। युवक के कूदने के बाद पुल से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हरकत में आए ईगल 24 व 25 के जवानों ने पानी में कूदकर और युवक को बाहर निकाल लिया।
नाका चौकी प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि युवक को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी।
यह भी पढे़ं: बहराइच: मध्यांचल जोन के उपाध्यक्ष बने मोहनलाल, किसानों में दौड़ी खुशी की लहर
