रामलला की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हुआ 'धमाका'!, रामभक्त इसकी डीपी लगाने में जुटे, आप भी करिये प्रभु के दर्शन!
अयोध्या/लखनऊ। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसका संपूर्ण विश्व खासकर भारत और वो भी यूपी के लोगों को खास इंतजार है। इसी कड़ी में अयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की तस्वीरें तो आप रोज देख रहे हैं। आइये अब आपको आपके हम सबके प्रभु राम लला की पहली तस्वीर दिखाते हैं।
ये तस्वीर इतनी औलौकिक है कि आपका दिन बन जाएगा। रामलला की पहली तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कोई फेसबुक तो कोई अपनी डीपी में लगा रहा है। लोग इस तस्वीर को देखकर बहुत आनंदित हो रहे हैं।

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि रामलला की यह मूर्ति पत्थर की बनी है और इसका रंग श्याम वर्ण है। अभी इस मूर्ति पर फिलहाल कपड़ा लगा हुआ है जो पीला वस्त्र है। वहीं प्रभु रामलला का शरीर सफेद वस्त्र से ढका दिख रहा है। इस मूर्ति को वहां पर काम कर रहे हमारे श्रमजीवी भाई निहार रहे हैं और कौतुहल से भगवान राम को देख रहे हैं। जो भी इस तस्वीर को देख रहा है वो इसको देखता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक धमाके के साथ हुआ राख, एक किलोमीटर तक उछलकर दगे सिलेंडर, देखें video
