Kanpur Weather News: सर्दी का सितम… कोहरे से वाहन सवार परेशान, धुंध के आगोश ने शहर को जकड़ा
कानपुर में कोहरे के कारण वाहन सवार परेशान हो रहे है।
कानपुर में लगातार सर्दी का सितम जारी है। वहीं, कोहरे के कारण भी वाहन सवार परेशान हो रहे है। मौसम विभाग की ओर से फिलहाल सर्दी के कम होने की आशंका से इनकार किया गया है।
कानपुर, अमृत विचार। 2 साल बाद 18 जनवरी सबसे ठंडी रही। मौसम विभाग ने गुरुवार को न्यूनतम पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2021 को यह 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की ओर से फिलहाल सर्दी के कम होने की आशंका से इनकार किया गया है।
सर्दी का सितम शहरवासियों को सुबह से ही झेलना पड़ा। कोहरे की वजह से वाहन सवार परेशान हुए। हाईवे पर वाहन सवारों ने लाइट जलाकर अपने वाहनों को चलाया। दोपहर को धूप तो निकली लेकिन धुंध व कोहरे की वजह से वह बेअसर रही। शाम को धुंध ने दोबारा शहर को अपने आगोश में ले लिया। सीएसए विवि के मौसम विभाग ने गुरुवार को शहर का अधिकतम पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
मौसम वैज्ञानिकों ने गलन भरी सर्दी की प्रमुख वजह उत्तर पश्चिमी हवाओं को बताई है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि रविवार तक मौसम में बदलाव की आशंका नहीं हैं। इस दौरान तेज हवाओं के चलने से गलन भरी सर्दी की अधिकता हो सकती है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Court News: युवती की ईंट से कूचकर की थी हत्या, अब आखिरी सांस तक जेल में रहेगा आरोपी
