Kanpur Dehat News: ठेलिया में चाट बेचकर करता था परिवार का भरण-पोषण; खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर देहात में युवक का शव खेतों में पड़ा मिला है।
कानपुर देहात में एक युवक का शव खेतों में पड़ा मिला। युवक चाट बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसधान कस्बे के पास शुक्रवार की सुबह खेत में एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान निवासी दीपक (30) गांव-गांव जाकर ठेलिया से चाट बेचा करता था। बीते गुरुवार को वह रोज की तरह सुबह चाट बेचने के लिए गया था।

जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को अनहोनी घटित होने की आशंका हुई। इसके बाद दीपक को परिजनों ने खोजना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद सुबह उसका शव गांव के बाहर खेतों पर पड़ा हुआ मिला। शव के पास में ही उसकी ठिलिया भी खड़ी मिली। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक की पत्नी कामनी उर्फ मालती अपने मासूम बच्चे नैतिक (5) को गोद मे लेकर रोती रही।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका पति चाट का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। अब उनकी मौत के बाद परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। वहीं, मृतक के पिता दिव्यांग दयाशंकर ने बताया कि बेटे के मां की पहले ही मौत हो चुकी है, जिससे वे काफी दुखी थे। मृतक पुत्र दीपक अकेला था, अब किसके सहारे जीवन यापन होगा।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को सूचना भी मौके पर पहुंची और इसके बाद साक्ष्य संकलित किए। सिकंदरा थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मामले में गहनता से जांच जारी है। हर बिंदु पर फोकस किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
