बरेली: खाना खाते वक्त शख्स की मौत... मेज पर औंधे मुंह गिरा, सुबह लोगों ने देखा तो उड़े होश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ में  55 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मेज पर पड़ा हुआ था और उसके पास टिफिन रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि शायद वह खाना खा रहा था। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

बता दें, थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी 55 वर्षीय संजीव कुमार गुप्ता घर पर अकेले रहते थे। उनकी पत्नी व बेटी गाजियाबाद में रह रहे हैं। इस बारे में थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि उनके मकान में रहने वाले किरायेदार शुक्रवार सुबह सोकर उठे तो देखा कि संजीव के कमरे का दरवाजा खुला है। 

किरायेदार ने उन्हें आवाज दी, कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने अंदर जाकर देखा तो वह औंधे मुंह पड़े थे । तुरंत ही उनके किरायेदार ने इसकी सूचना परिजनों व पड़ोस के लोगों को दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि संजीव गुप्ता लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 1,37,000 महीना सैलरी...फिर भी इजराइल जाने से कतरा रहे श्रमिक, सता रहा War zone का डर!

संबंधित समाचार