Kanpur News: चांदी का राम दरबार, सोने के वीर हनुमान; प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बाजार हुए गुलजार....ग्राहकों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बाजारों में भीड़ देखी गई।

कानपुर में राम मंदिर की स्थापना के उत्सव के लिए रोज नए उत्पाद बाजार में दस्तक दे रहे हैं। सराफा बाजार में चांदी का राम दरबार और सोने के वीर हनुमान आए हैं तो बर्तन बाजार में पीतल के राम दरबार शोभा बढ़ा रहे हैं।

कानपुर, अमृत विचार। राम मंदिर की स्थापना के उत्सव के लिए रोज नए उत्पाद बाजार में दस्तक दे रहे हैं। सराफा बाजार में चांदी का राम दरबार और सोने के वीर हनुमान आए हैं तो बर्तन बाजार में पीतल के राम दरबार शोभा बढ़ा रहे हैं। बाजार में यह उत्पाद एक हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक में हैं। कारोबारियों के अनुसार शादी समारोह में उपहार में देने के लिए लोग राम दरबार  खरीद रहे हैं। 

सबसे अधिक मांग चांदी के राम दरबार की हैं। इसे देखते हुए सराफा कारोबारियों ने लगभग 12 हजार रुपये कीमत का राम दरबार लांच किया है। इसकी खासियत यह है कि यह देखने में पुरातन काल का लगता है। इसी तरह बाजार में गुरुवार को ‘सिल्वर बार’ भी लांच किया गया है। इसमें राम मंदिर का थ्री-डी मॉडल है। 

राम मंदिर 4

‘सिल्वर बार’ तिरछा करने पर आकृति बदलता है। इसमें प्रभु राम धनुष लिए हुए खड़े हैं। 20 ग्राम के इस ‘सिल्वर बार’ को उपहार में देने के लिए सबसे अधिक खरीदा जा रहा है। पीतल का राम दरबार भी खूब बिक रहा है। इसे लोग अपने घरों के मंदिरों में विराजमान करने के लिए खरीद रहे हैं। वीर हनुमान भी सोने की प्रतिमा के रूप में दस्तक दे चुके हैं। 

चार इंच की वीर हनुमान की आकृति उपहार में देने के लिए लांच की गई है। कारोबारी पंकज अरोड़ा ने बताया कि इलेक्ट्रो फॉर्मेटिंग की यह प्रतिमा लगभग आठ हजार में है। बाजार में प्रभु के श्रृंगार के लिए पीतल के आभूषण भी हैं। इनमें कड़े, पायल, धनुष शामिल हैं। 

झांझ-मंजीरा, करताल, शंख से बढ़ेगी यात्राओं की शोभा 

हटिया, शिवाला और रामनारायण बाजार में खामोश पड़ा वाद्ययंत्र बाजार मुस्कुराने लगा है। वाद्ययंत्रों की खरीदारी बढ़ गई है। 22 जनवरी को निकलने वाली शोभा यात्राओं के लिए लोग बड़ी संख्या में झांझ-मंजीरा, करताल और शंख खरीद रहे हैं।  

राम मंदिर 5

कारोबारी वैभव ओमर व गोविंद गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों क मांग को देखते हुए बाजार में 30 रुपये से तीन हजार रुपये तक के झांझ और 40 रुपये से लेकर 450 रुपये तक मंजीरे मिल रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए भी वाद्ययंत्र बाजार में आ चुके हैं। इनमें छह इंच तक के झांझ मौजूद हैं। इनकी कीमत 40 रुपये से शुरू होती है। 

शिवाला में कारोबारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि बाजार में अचानक सीटियों की मांग बढ़ गई है। वाहन जुलूसों और पैदल यात्राओं के लिए  सीटियां खरीदी जा रही हैं। रोज लगभग दो सौ शंख की बिक्री हो रही है। कई मंदिरों से भी वाद्ययंत्रों के ऑर्डर आए हैं। यह ऑर्डर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में होने वाले आयोजनों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: शहर को राममय बनाने की तैयारी शुरू, अयोध्या की तरह सजेंगे शहर के बाजार; बन रहे मंगल तोरण द्वार...

संबंधित समाचार