...अगर भाजपा नीतीश कुमार को राजग में शामिल करती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं : जीतनराम मांझी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आज स्पष्ट कर दिया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल कर लेती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

श्री मांझी ने राजनीतिक गलियारों में श्री नीतीश कुमार के फिर से राजग की ओर रुख करने की अटकलों के बीच शुक्रवार को यहां कहा कि श्री कुमार ने कई मौकों पर अपना राजनीतिक गठबंधन बदला है और उन्हें तीसरी या चौथी बार भी यही विकल्प चुनने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कुमार के साथ कड़वे राजनीतिक रिश्ते रखने वाले मांझी ने कहा, “अगर भाजपा कुमार को राजग में वापस ले लेती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी।”

इससे पहले मांझी ने सोशल मीडिया के जरिए श्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि श्री कुमार अनुसूचित जाति वर्ग से नफरत करते हैं और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक इस वर्ग के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा था कि श्री नीतीश कुमार पहले ही सदन में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर उन्हें अपमानित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - ईडी ने लालू-तेजस्वी को फिर से समन किया जारी, 29-30 जनवरी को होंगे पेश

 

संबंधित समाचार