केविन पीटरसन ने खोला 2012 के भारत दौरे पर स्पिनरों के खिलाफ अपनी कामयाबी का राज
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि भारत दौरे पर बल्लेबाजों को अपना डिफेंस काफी मजबूत रखना होगा और उन्होंने 2012.13 के भारत दौरे पर नेट्स पर घंटो अपनी रक्षण तकनीक पर मेहनत करके ही कामयाबी पाई थी। पीटरसन ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 233 गेंदों में 186 रन बनाये थे जो भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है। उस पारी ने पहला टेस्ट हार चुके इंग्लैंड के पक्ष में पासा पलट दिया था और 27 साल में इंग्लैंड ने भारत में पहली श्रृंखला जीती।
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला से पहले पीटरसन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, मैं , जो रूट, जॉनी बेयरस्टो हर समय नेट्स पर अपने डिफेंस पर काम करते थे। हम फ्रंटफुट पर नहीं खेलने का अभ्यास करते थे । हमारी कोशिश कर गेंद को आफ साइड पर खेलने की होती थी। उन्होंने कहा, रक्षात्मक खेलने में कुछ गलत नहीं है । डिफेंस मजबूत होने से ही आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं। स्ट्रेट खेलना और फ्रंटफुट आगे नहीं लाना, गेंद का इंतजार करना यह सब बहुत जरूरी है।
पीटरसन ने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 'दूसरा' को बखूबी खेला था। उन्होने कहा, मैंने अश्विन की दूसरा पकड़ ली थी । वह अपने रनअप की शुरूआत से पहले ही गेंद से एक्शन बना लेता है। वह एक आफ स्पिनर की तरह गेंद हाथ में लेकर नहीं दौड़ता और बाद में इसे बदलकर ‘दूसरा’ फेंकता है। मुझे 100 फीसदी यकीन रहता था कि वह दूसरा कब डालेगा। मैंने उसकी इस गेंद पर कई बार शॉट खेले हैं। उन्होंने कहा, मैंने जडेजा को भी काफी खेला है। वह मुरली या शेन वॉर्न नहीं है । वह बायें हाथ का स्पिनर है और एक तरीके से गेंद डालता है । अगर आपकी तकनीक मजबूत है तो उसे खेलने में दिक्कत नहीं आयेगी।
जिमनास्ट ओसियाना को उम्मीद खेलो इंडिया से उनके ओलंपिक लक्ष्य में मदद मिलेगी
चेन्नई। जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली तमिलनाडु की जिमनास्ट ओसियाना रीना थॉमस को यहां चल रहे खेलो इंडिया युवा खेलों में खुद के प्रदर्शन में सुधार करने और राज्य के पदकों की संख्या में इजाफा करने की उम्मीद है। पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर में 14 साल की ओसियाना ने बैलेंस बीम स्पर्धा में तमिलनाडु को पहला जूनियर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अगर मैं इस मंच पर कोई नकद पुरस्कार जीतूंगी तो उसे ओलंपिक सपना पूरा करने के लिए अपनी ट्रेनिंग में लगाया जा सकता है। ’’ भारत ने आगामी पेरिस खेलों के लिए जिमनास्टिक में कोई ओलंपिक कोटा नहीं हासिल किया है। विश्व कप और एशियाई चैम्पियनशिप में ही दो मौके बचे हैं जिससे जिमनास्ट कोटा हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा- भारत के खिलाफ इंग्लैंड को कमतर नहीं आंके
