मुरादाबाद : करंट से बैल और नाग की मौत, पुलिस ने विधि-विधान से कराया अंतिम संस्कार..देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव में स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर व खंभे से नीचे तारों में आए करंट से हुई पशुहानि के बारे में जानकारी देते ग्रामीण

मुरादाबाद। गांव के पूर्व माध्यमिक विद्याालय के पड़ोस में लगे ट्रांसफार्मर और खंभे से नीचे जमीन तक आए तार में करंट आने से बेसहारा पशु और एक नाग की मौत हो गई। घटना शनिवार अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। बैल को तड़पते देख उसके बचाव में गांव के किसी व्यक्ति की हिम्मत नहीं पड़ी तो ग्रामीण कुलदीप सिंह ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। यह मामला कटघर थाना क्षेत्र के गांव गोट का है। करंट से बैल और नाग की मौत की खबर आसपास के अन्य गांवों में भी जंगल में आग की तरह फैल गई। इससे काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवाओं के साथ बुजुर्ग भी मौके पर पहुंच गए थे। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक मौके पर भीड़ जुट चुकी थी।

कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव में करंट से मरे बैल व नाग के अंतिम संस्कार के लिए खोदे गए गड्ढे में नमक डालते पुलिसकर्मी व ग्रामीण

उधर, फोन पर खबर पाकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने तुरंत दलपतपुर उपखंड के अवर अभियंता प्रदीप कुमार को घटना की जानकारी देकर तुरंत बिजली की सप्लाई रोकवाई। फिर स्थानीय स्तर पर जेसीबी की व्यवस्था कर घटना स्थल से कुछ दूर पर गहरा गड्ढा कराया और उसमें विधि विधान के साथ मृतक बैल व नाग का अंतिम संस्कार कराया। काफी मात्रा में नमक भी डलाया। पुलिस की इस तरह की सक्रियता और कार्यशैली देखकर गांव वाले भी सराहना कर रहे थे।

गोट गांव के कुलदीप सिंह ने बताया कि हैरत की बात है कि पता नहीं कहां से काला नाग भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस अनहोनी को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से भी लोग आ गए थे। कुलदीप सिंह ने बताया कि ट्रांसफार के पास खंभे के सहारे नीचे जमीन तक आए तारों में कई दिनों से करंट आ रहा था। इस संबंध में बिजली कर्मियों को बताया भी गया था लेकिन, उनकी लापरवाही के कारण ही बैल व नाग की जान चली गई। गनीमत रही कि पड़ोस में जूनियर हाईस्कूल है और गांव के तहत बच्चे यहीं खेलते रहते हैं, उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई और वह लोग करंट की चपेट में नहीं आए।

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल राज कुमार, निशांत व रामपुर दोराहा के सचिन मिश्र ने बताया कि उनकी सक्रियता से आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। गोट गांव के पूर्व प्रधान अजय कुमार सिंह, मोहन सिंह, राकेश शास्त्री, राकेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इन लोगों ने बताया कि मृतक पशु के अंतिम संस्कार में पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया और गांव के लोग भी आपसी सहयोग से नमक आदि लाकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार किया है।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, धार्मिक स्थलों पर एंटी सबोटाज टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

संबंधित समाचार