UP News : लखनऊ में लगाई गई धारा 144, कई कार्यक्रमों के चलते लिया गया निर्णय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस,  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसन्त पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती,  26 फरवरी को शबे बारात और 08 मार्च को महाशिवरात्रि समेत कई पर्व आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा कई प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी। इसको लेकर लखनऊ में उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, की तरफ से धारा 144 को लागू किया गया है।  

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के चलते वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी कार्यकर्ताओं / भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है। इसके चलते धारा 144 को लागू करने का निर्णय लिया गया है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते वाहनों के लिए किया गया डायवर्जन, मनमानी पड़ेगी भारी, इमरजेंसी को छूट

संबंधित समाचार