बरेली: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1172 छात्र रहे अनुपस्थित, 3078 बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परीक्षा में 11 केंद्रों पर 62 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में 62 फीसदी छात्र उपस्थित और 38 फीसदी अनुपस्थित रहे।

प्रवेश परीक्षा के लिए 3078 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। शनिवार को परीक्षा में 1906 बच्चों ने भाग लिया और 1172 बच्चे शामिल नहीं हुए। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर नवोदय विद्यालय से दो पर्यवेक्षकों के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से भी एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। दो सचल दस्ते परीक्षा केंद्रों पर नजर रखे रहे थे। 

शहर में जीआईसी में दो, बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, शेरगढ़, आंवला, फरीदपुर में भी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा कक्ष से निकलकर बच्चे उत्साहित नजर आए। आपस में प्रश्नों के बारे में एक दूसरे से चर्चा करते दिखे। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार