मुरादाबाद: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में भी रहेगी कड़ी सुरक्षा, डीआईजी ने दिए निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर डीआईजी मुनिराज जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की है। डीआईजी ने कहा, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों पर 22 जनवरी को अनिवार्य रूप से पुलिस ड्यूटी लगाए। पुलिस कार्यालयों और भवनों के आसपास के मंदिरों में साफ-सफाई कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम, सुंदर कांड या हनुमान चालीसा पाठ, शोभायात्रा आदि के आयोजकों से बात करके उसके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था बनाएं। आवश्यकता के अनुसार सभी आयोजन में अनिवार्य रूप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं। सभी प्रमुख मंदिर पर पुलिस की मौजूदगी रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। डीआईजी ने कहा कि थाने की मोबाइल टीम का नियमित रूप से गश्त पर रखें। यूपी डायल 112 पीआरवी वाहनों का भी रूट इस तरह तैयार करें, जिससे हर ओर पुलिस की मौजूदगी नजर आए।
गणतंत्र दिवस के संबंध में डीआईजी ने कहा, बिना अनुमति के कोई जुलूस आदि न निकलने पाए। इसके लिए अभी से पूरी तैयारी कर लें। बैठक में एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने में थोड़ी सी भी चूक न होने पाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से धार्मिक स्थलों, बाजारों, व प्रमुख मार्गो एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र में पैदल गश्त बढ़ाने को कहा है। एसएसपी ने यह भी कहा कि रामोत्सव और गणतंत्र दिवस पर थाना और चौकियों के साथ ही पुलिस के सभी भवनों में साज सज्जा कराई जाए। बैठक में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीना समेत सभी सीओ, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : पूर्व सांसद और 19 समर्थक आचार संहिता उल्लंघन में बरी
