कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर... अब जच्चा-बच्चा अस्पताल में भी होगी सर्वाइकल कैंसर की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के जच्चा-बच्चा में भी सर्वाइकल कैंसर की जांच होगी।

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए थर्मल अब्लेशन मशीन उपलब्ध है। इससे कैंसर का पता शुरुआत में चल सकेगा।

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए थर्मल अब्लेशन मशीन उपलब्ध है। इससे कैंसर का पता शुरुआत में चल सकेगा।

जच्चा-बच्चा अस्पताल में कानपुर समेत आसपास जिलों से महिला व गर्भवती इलाज के लिए आती हैं, जिनमें सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाएं भी शामिल होती हैं। दवा का असर न होने पर उनको सिंकाई के लिए बोला जाता है, यह सुविधा जच्चा-बच्चा अस्पताल में नहीं होने की वजह से महिलाओं को निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों का सहारा लेना पड़ता था। अब कानपुर रोटरी क्लब ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में थर्मल अब्लेशन मशीन दी है।

जिसकी अनुमानित कीमत सवा सात लाख रुपये है। विभागाध्यक्ष डॉ.नीना गुप्ता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में गिरफ्त में आई महिलाओं के लिए यह मशीन काफी काम की है। इस मशीन से संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग और इलाज किया जाएगा। साथ ही कैंसर को प्री स्टेज में रोका जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: अपनों ने मुंह मोड़ा, वृद्ध दशा में कंपकंपाते हाथों ने सहारा मांगा तो सबने पीछे खींच लिया हाथ... मौत, पढ़ें- दर्दभरी दांस्ता

संबंधित समाचार