बाराबंकी में कई जगह हुए भंडारे, भक्तों ने किया जयघोष  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामनगर /बाराबंकी,अमृत विचार। रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत रामनगर तहसील क्षेत्र के लोगो ने मठ मंदिर व घरों को दीपक झालर व पुष्पों से सजाकर रामायण सुंदरकांड पाठ सीताराम का जाप करवाकर उत्सव मनाया।जहां एक तरफ अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं क्षेत्र के कस्बा व गाँव की गलिया राम नाम के जयकारों से गूंज रही थी। जिससे पूरा वातावरण राममय बना रहा। कस्बा से लेकर गांवों तक जगह-जगह समाजसेवियों के द्वारा भंडारा करवाए गए।जिसमें लोगो ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र में संगीतमयी अखंड पाठ करने वाली टोलियों की अधिक मांग रही। लोधेश्वर महादेवा मंदिर में भक्तों की भीड़ जलाभिषेक के लिए देर शाम तक जुटी रही। पूर्व विधायक शरद अवस्थी ग्राम प्रधान राजन की अगुवाई में महादेवा मंदिर पर सुंदरकांड पाठ करवाने के पश्चात भंडारा कराया गया।

ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के निज निवास मंझौनी मे शिव मंदिर पर सुंदरकांड का भव्य संगीतमयी पाठ व भंडारा करवाया गया। शाम को विशाल कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।जिसमें क्षेत्र के वरेण्य कवियों द्वारा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी गई।अध्यक्ष रामशरण पाठक के निज निवास पर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कार्यक्रम कर प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। रामनगर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे के संयोजन में हनुमान मंदिर पर पूजन हवन कर प्रसाद वितरण किया गया तथा पक्का तालाब हनुमान मंदिर में भी भजन कीर्तन प्रसाद वितरण हुआ।ग्राम अमोलीकला में श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के संस्थापक अनमोल मिश्रा व प्रबंधक गौरीकांत दीक्षित के अगुवाई में सुंदरकांड पाठ ,गायत्री यज्ञ सहित विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। 

27 - 2024-01-22T165024.804

इसी क्रम में ग्राम सीहामऊ के बाबा मोती पुरी व शिव  मंदिर पर लालता तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्रा ने सुंदरकांड पाठ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन करवाया। ग्राम रामपुर महा सिंह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कंधई लाल मनोज कुमार की अगुवाई में नटवीर के देवथान पर भंडारा आयोजित हुआ। डूडा कॉलोनी रामनगर में हेमा सिंह शर्मीली कुमारी बबली वर्मा मंदाकिनी मिश्रा राधा मिश्रा आरती वर्मा रोहिणी गौतम गौरी जायसवाल के द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में 11000 दीप जलाए गए। तत्पश्चात भजन कीर्तन किया गया।

ये भी पढ़ें -अब अयोध्या में कोई बाधा नहीं बन पायेगा, न ही यहां गोलियों की तड़तड़ाहट कभी सुनाई देगी: सीएम योगी

संबंधित समाचार