हल्द्वानी: बिहार के चोर ने तोड़ा था पतंजलि स्टोर का ताला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में पतंजलि स्टोर का ताला तोड़ने वाला चोर बिहार आया था और घटना को अंजाम देने के बाद चोर शहर में घूम-घूमकर शराब पीता और पुलिस को चकमा देता रहा। चोर माल समेत शहर से भागने की फिराक में था, तभी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।  

रामड़ी आनसिंह फतेहपुर मुखानी निवासी कैलाश चंद्र पांडे का हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल में पांडे मेडिकोज और पतंजलि स्टोर हैं। बीते शुक्रवार को पतंजलि स्टोर का ताला तोड़ नगदी और सामान चुरा लिया था। आरटीओ चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि जिस दुकान में चोरी हुई उसकी दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। वहां काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ में पता चला कि बेतिया बिहार निवासी कुंदन गिरी 20 दिन पहले शहर आया था और उनके साथ काम कर रहा था।

मंगलवार से वह गायब हो गया। सीसीटीवी चेक किए तो कुंदन पर शक पक्का हो गया। रविवार को कुंदन बिहार जाने के लिए धर्मकांटा चौराहे पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी पकड़ा गया। बताया कि चोरी के बाद दो दिन तक उसने चोरी किए 8000 रुपये से बार में शराब पी और होटल में खाना खाया। जबकि चोरी किए तेल, साबुन और पेस्ट का उसने इस्तेमाल कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किए 5200 रुपये भी बरामद किए हैं।

संबंधित समाचार