Republic Day: PM मोदी झांकी कलाकारों और NCC कैडेट से मिलेंगे, इस साल 26 झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी को अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एनसीसी कैडेट और झांकी कलाकारों से मिलेंगे तथा उनसे संवाद करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता मनोज रूड़कीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां वह पर्दे के पीछे काम करने वाले झांकी कलाकारों के साथ-साथ गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट के साथ संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम महिला केंद्रित होगा और इसका आदर्श वाक्य ‘विकसित भारत’ है। 24 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें वह (प्रधानमंत्री) एनसीसी कैडेट से भी मिलेंगे, जो 26 जनवरी की परेड में भाग लेने वाले हैं।’’ इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 26 झांकियां होंगी।
ये भी पढ़ें- रामलला के साथ लौटा भारत का खोया स्वरूप,अब राम की तरह हमें भी अहंकार को त्यागना होगा-मोहन भागवत
