हल्द्वानी: एसडीएम ने गौलापार हेलीपैड का किया स्थलीय निरीक्षण
Draft
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रशासन हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू करने को लेकर तत्पर हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गौलापार स्थित हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया और बुनियादी जरूरतों का जायजा लिया। उन्होंने निर्धारित समय अवधि में हेली सेवा शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
एसडीएम परितोष वर्मा ने सोमवार को गौलापार स्थित हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड में क्रू व स्टाफ के लिए केबिन बनाने, विद्युत उपकरण लगाने और अन्य बुनियादी जरूरतें समय से पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से टैक्सी एसोसिएशन भी वार्ता की जाएगी ताकि पर्यटकों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। इसके अलावा कैफेटेरिया के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हेली सेवा शुरू करने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
बता दें कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के अंतर्गत हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चम्पावत के लिए गौलापार स्थित हेलीपैड से हेली सेवा शुरू होगी। इसके लिए हेरिटेज एविएशन को जिम्मेदारी दी गई है। इस कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविशन और यूकाडा से एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है। 7 सीटर हेली सेवा शुरू होगी। पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चम्पावत के लिए प्रतिदिन दो हेलीसेवा उड़ान भरेगी। हेलीपोर्ट पर हर समय 2 पायलट और 4 इंजीनियर मौजूद रहेंगे।
