रोके गए श्री रामलला के दर्शन, मंदिर के बाहर मौजूद हैं हजारों श्रद्धालु - Video
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीरामलला के दर्शन करने की आतुरता चरम पर है। रामलला के दर्शन बंद कर दिए गए हैं, इसके बावजूद जन्म पथ पर हजारों श्रद्धालु जमे हुए हैं। पुलिस के कहने के बावजूद लोग हटने के लिए नहीं तैयार। पुलिस शालीनता से यहाँ भीड़ को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। हालाँकि श्रद्धालु यहाँ की गई व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन राम के दर्शन को आतुर हैं। श्रद्धालुओं ने कहा यह योगीराज की पुलिस है उंगली तक नही उठाई। आपार जनसमूह कई बार पूरे रामपथ पर बेकाबू भी हुआ है। लेकिन पुलिस के उच्चाधिकारी स्थिति सँभालने में जुटे हैं।
बताते चलें कि आम जनता के लिए मंदिर के दरवाजे मंगलवार को सुबह खुल गए। हालांकि मंदिर के बाहर लंबी कतारों में वे लोग इंतजार कर रहे हैं जो प्रतिष्ठा समारोह से पहले से ही अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं, जिन्होंने मंदिर शहर तक पहुंचने के लिए लंबी और कठिन यात्राएं की हैं। लेकिन बढ़ती भीड़ के बीच फ़िलहाल मंदिर में दर्शनों पर पाबन्दी लगाई गई है।
बंद किये गए श्री रामलला के दर्शन, मंदिर के बाहर मौजूद हैं हजारों श्रद्धालु - Video #sriramlala #AyodhyaRamMandir #AyodhyaDham pic.twitter.com/w23nI27Fy6
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 23, 2024
ये भी पढ़ें - अयोध्या : सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले राम मंदिर के कपाट, हजारों लोग दर्शन को जुटे - Video
