कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर दो वर्ष की तय की समय सीमा, भारतीयों पर पड़ सकता है असर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ओटावा। कनाडा ने आवास संकट से निपटने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो वर्ष की समय सीमा तय की है। इस कदम से देश में पढ़ाई करने को इच्छुक भारतीय छात्रों पर असर पड़ सकता है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि समय सीमा के तहत 2024 में नए अध्ययन वीजा में 35 प्रतिशत की कमी आएगी।

 इस सीमा के परिणामस्वरूप 2024 में 3,64,000 नए वीजा जारी किए जाने की उम्मीद है। 2023 में करीब 5,60,000 वीजा जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह समय सीमा दो वर्ष के लिए लागू रहेगी। वहीं 2025 में जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या का इस वर्ष के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। 

ग्लोबल न्यूज ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘कनाडा में अस्थायी निवास में स्थिरता लाने और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि 2024 तक कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और वृद्धि न हो, हम 2024 से राष्ट्रीय आवेदन प्रवेश पर दो वर्षों की समय सीमा निर्धारित कर रहे हैं।’’ 

सीबीसी न्यूज के अनुसार, देश आवास संकट से जूझ रहा है। प्रांत लगातार संघीय सरकार के समक्ष कनाडा में प्रवेश करने वाले गैर-स्थायी निवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में ही यह कदम उठाया गया है। 

ये भी पढ़ें:- नेतन्याहू ने गाजा में 21 इजराइली सैनिकों की मौत पर व्यक्त किया शोक

संबंधित समाचार