बदायूं: मकान के किराए के लिए किया परेशान तो युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान...जानिए मामला
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, कारण स्पष्ट न होने पर प्रिजर्व किया गया विसरा
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अंडरपास में सोमवार देर शाम एक युवक का शव मिला था। युवक की शिनाख्त मोहल्ला नेकपुर निवासी सचिन गुप्ता के रूप में हुई है। उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसके अनुसार मकान के किराए को लेकर मकान मालिक प्रताड़ित कर रहा था।
परिजनों ने मकान मालिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा प्रिजर्व किया गया है। वहीं मृतक के भाई की तहरीर पर मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी अमन गुप्ता ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई सचिन गुप्ता, मां मनु गुप्ता के साथ राकेश मिश्रा के मकान में रहते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से वह कमरे के किराए के रुपये नहीं दे सके। जिसके चलते मकान मालिक राकेश मिश्रा ने उनके भाई और मां से गाली-गलौज की। अपशब्द बोले।
उन्होंने कहा कि रुपये नहीं दे पा रहे तो कहीं जाकर मर क्यों नहीं जाते। जिसके चलते उनके भाई सचिन गुप्ता ने 22 जनवरी को विषाख्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सचिन गुप्ता की जैकेट से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने राकेश मिश्रा से प्रताड़ित होने से जान देने की बात लिखी थी। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला से दुष्कर्म और मारपीट, प्रधान पति समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
