राष्ट्रीय मतदाता दिवस: हरदोई में नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चों ने लोकतांत्रिक परम्पराओं को बचाए रखने की ली शपथ, कहा- हम...
हरदोई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने एक साथ शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक हो कर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में बुधवार को सभी बच्चों ने एक साथ भारत के नागरिक के तौर पर लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। सभी को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने मोहल्ले-टोले में शत-प्रतिशत मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करें, जिससे कि देश का लोकतंत्र और मज़बूत हो। इस बीच सहायक अध्यापिका रेहाना नसरीन, प्रभा पाण्डेय, शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी और राकेश कुमार वर्मा के अलावा प्रबंध समिति के पदाधिकारी व रसोइया मौजूद रहे।
यह भी पढें: बाराबंकी: जंगली जानवर ने बकरी को बनाया निवाला, तेंदुए की आशंका से ग्रामीणों में खौफ
