बाराबंकी: रामपथ से हटाए गए बैरियर, शुरू हुआ सामान्य आवागमन
अयोध्या के लिए चलने लगीं बसें, आम जनता को मिली राहत
बाराबंकी। अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत हाईवे पर लगाए गए सभी बैरियर बुधवार को हटा लिए गए। इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह से चल रहा रूट डायवर्जन भी खत्म हो गया। अयोध्या मार्ग भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया गया है। जिससे आम जनजीवन को राहत मिली है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल कंफर्म हो जाने के 48 घंटे बाद बुधवार को अयोध्या राजमार्ग पर लगे बैरियर बुधवार को हटा लिए गए। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की दृष्टिगत पिछले एक सप्ताह से भारी वाहनों का अयोध्या की ओर आवागमन रोक दिया गया था। जिसे किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस की ओर मोड़ दिया जा रहा था।
बसों को रामनगर मार्ग पर परिवर्तित कर दिया गया था। पिछले तीन दिनों से अयोध्या राजमार्ग पर बसों का आवागमन अघोषित रूप से प्रतिबंधित किया गया। जिसके चलते आम जनता काफी परेशान थी । खासतौर से कौन श्रद्धालुओं को टैक्सी चालकों को मनमाना किराया देना पड़ रहा था जिन्हें अयोध्या दर्शन के लिए जाना था। रेललाइनों के दोहरीकरण
के चलते अधिकांश ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रही थी।
