कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी चूक... ऑपरेशन त्रिनेत की आंखें बंद, चंद्रेश्वर हाते के सामने खराब निकले CCTV कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी चूक सामने आई।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी चूक सामने आई। चंद्रेश्वर हाते के सामने सीसीटीवी कैमरे खराब निकले। अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ी। हंगामे के बाद शहरभर के खराब कैमरे ठीक कराए गए।

कानपुर, अमृत विचार। जिस ऑपरेशन त्रिनेत का पुलिस ने छाती फुलाकर गुणगान किया था वही धोखा दे गया। सोमवार को बेकनगंज थानाक्षेत्र की सद्भावना चौकी क्षेत्र में अति संवेदनशील चंद्रेश्वर हाते के सामने जब सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा था तो उस समय चौक पर लगे कैमरे खराब पड़े थे। मंगलवार को कैमरे चेक किए गए तो उसमें फुटेज नहीं मिली जो ऑपरेशन त्रिनेत अभियान की बड़ी चूक है।

इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने कमिश्नरेट के सभी थानाक्षेत्र अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाके के कैमरों को न सिर्फ ठीक कराया बल्कि उनका डॉयरेक्शन भी चेक करके ठीक किया। बाजार में जहां-जहां पुलिस के कैमरे लगे थे उन्हें भी देखा गया। 

जून 2022 में नई सड़क हिंसा में इन कैमरों से ही पुलिस को बड़ी मदद मिली थी, इतना ही नहीं कई आरोपियों की शिनाख्त भी इन्हीं कैमरों से मिली फुटेज के बाद हुई थी। कमिश्नरेट के थानाक्षेत्रों में ऑपरेशन त्रिनेत्र जोर-शोर से चलाया गया था। जिसके अंतर्गत अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों पर कैमरे लगाने थे। कैमरे लगाए गए लेकिन देख रेख न होने की वजह से इन कैमरों की दुर्गति हो गई।

कमिश्नरेट बनने के बाद नए कैमरे पीटूजेड लगाए गए लेकिन उनका भी रखरखाव नहीं हो सका। पुलिस सूत्रों की मानें तो डीवीआर सेफ प्लेस पर न रखे होने की वजह से कैमरों की फुटेज मिलना मुश्किल हो गया था। सोमवार शाम को हुए विवाद को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सद्भावना चौकी के पास से मूलगंज तक पुलिस की तैनाती की थी।

दूसरी ओर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, कर्नलगंज थाना प्रभारियों और भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान घुड़सवार चल रहे थे। इसी तरह शाम को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पीआरवी, जेब्रा मोबाइल एवं घुड़सवार पुलिस के पैदल गस्त की। इस दौरान जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

अमर्यादित टिप्पणी करने पर रिपोर्ट दर्ज  

इंस्टाग्राम के जरिये भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर पुलिस ने धर्म विशेष के युवक पर रिपोर्ट दर्ज की। जूही इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनको अमन गुप्ता नाम के युवक ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर राम व सीता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का मैसेज वायरल हो रहा है। जिसकी जांच करने पर पता चला कि मैसेज इंस्टाग्राम आईडी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। आईडी परमपुरवा निवासी अदनान उर्फ अहद नाम की है। उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में केस्को टेस्ट की लापरवाही आई सामने... तीन माह नहीं की जांच, फुंक गया ट्रांसफार्मर, बिजली जाने से लोग परेशान

संबंधित समाचार