Kanpur: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया जीएसवीएसएस PGI का उद्घाटन; मरीजों को मिलेगा सुपर स्पेशिएलिटी इलाज...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने जीएसवीएसएस पीजीआई का उद्घाटन किया।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशिएलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (जीएसवीएसएस पीजीआई) का उद्घाटन किया गया।
कानपुर, अमृत विचार। दिल्ली से ऑनलाइन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इसका उद्घाटन किया। कहा कि कानपुर में पीजीआई बनने से करीब 17 से 18 जिलों के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के चौथे चरण में जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) परिसर में दो सौ करोड़ रुपये से जीएसवीएसएस पीजीआई का निर्माण किया गया है। यहां पर 30 बेड का आत्याधुनिक आईसीयू और इसके साथ ही यहां पर 240 जनरल बेड की सुविधा है।

पीजीआई में न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंडॉक्रिनलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, पेन मेडिसिन, पीएमआर, रेडियोलॉजी विभाग व आर्थोपेडिक की आर्थोप्लास्टी समेत 12 विभाग स्थापित किए गए हैं। इन विभागों में जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज और कैंसर समेत अन्य बीमारी की शुरुआत में ही रोकथाम संभव है।


पीजीआई में सभी बीमारियों का इलाज मिलने पर मरीजों को लखनऊ, दिल्ली, मुंबई व चेन्नई समेत अन्य बड़े शहर नहीं जाना होगा। क्योंकि मरीजों की गंभीर बीमारी का जांच व इलाज जीएसवीएसएस पीजीआई में सुविधा जनक होगा। इसके लिए यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की अच्छी टीम मौजूद है। कार्यक्रम के दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी व जिलाध्यक्ष श्रीराम पांडेय मौजूद रहें।
