लखनऊ: नीट छात्रा की हत्या में शामिल आईटी कंपनी का सीनियर एसोसिएट गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुशांत गोल्फ सिटी सेलिब्रिटी मीडोज में हुआ था नीट छात्रा का मर्डर, छेड़खानी के विरोध में हुई थी हत्या

लखनऊ। नशे में धुत्त आईटी कंपनी के सीनियर एसोसिएट ने नीट छात्रा से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी मीडोज की नौंवी मंजिल से नीचे फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है। इस मामले में मृतका की मां ने बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या व छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शुभम राय एक आईटी कंपनी में सीनियर एसोसिएट है। वह मूलरुप से मऊ के सदर कोतवाली स्थित रामनगर कालोनी हनुमानगर भीटी का रहने वाला है। उसे पुलिस ने जी-20 चौराहे से गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी समीर सिंह की तलाश की जा रही है। बृहस्पतिवार को आरोपी शुभम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

यह था मामला 

मूलरुप से सीतापुर की रहने वाली छात्रा सुशांत गोल्फ सिटी में किराए पर रहती थी। रविवार रात को सेलिब्रिटी मीडोज निवासी दोस्त समीर सिंह के घर पर पार्टी का आयोजन था। इसमें छात्रा और उसका एक अन्य दोस्त शुभम राय आमंत्रित थे। रात करीब 12.30 बजे वह फोन पर बात करते हुए बालकनी में चली गई।

मां ने आरोप लगाया कि इसी दौरान नशे में धुत्त शुभम राय और समीर सिंह ने छात्रा से छेड़छाड़ की। इसका विरोध किया तो उसे नौंवी मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार शाम को मां की तहरीर पर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन को आतुर 'रामभक्त' मुस्लिम बेटी 36 दिन बाद पहुंची रायबरेली, हुआ जोरदार स्वागत

संबंधित समाचार