गैसड़ी से सपा विधायक एसपी यादव का निधन, अखिलेश यादव और सीएम योगी ने जताया शोक  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलरामपुर/लखनऊ, अमृत विचार। बलरामपुर जिले के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। यादव सपा सरकारों में दो बार मंत्री रह चुके थे। यादव के निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है। पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि डॉ यादव ने शुक्रवार को सुबह करीब सवा आठ बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 74 वर्षीय यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले डॉ यादव गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक शहर बलरामपुर में होगा। अंतिम दर्शन के लिए डॉ यादव का शव बलरामपुर लाया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा “उत्तर प्रदेश के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

ये भी पढ़ें -Republic Day 2024: PM मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार