प्रयागराज: संगम में संतों ने किया ध्वजारोहण, गाया राष्ट्रगान, राममंदिर की चर्चा करते हुए लोगों से की यह विशेष अपील

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ संतो ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संगम की रेती पर लगे माघ मेले में मौजूद साधु-संतों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र एकता का संदेश दिया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

संगमनगरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागेश्वर धाम आश्रम में मौजूद दंडी संन्यासियों ने झंडा फहराया। इसके बाद ध्वजारोहण कर तिरंगे को प्रणाम किया। इसी के साथ राष्ट्रगान के बाद देश भक्ति के गीत और भजन पेश कर अनूठी मिसाल पेश की। इस मौके पर सबसे अच्छी बात यह रही कि राष्ट्रध्वज और धर्म भजन एक साथ लहराते दिखाई पड़े। 

Untitled-14 copy

इस मौके पर संतों ने देशवासियों से राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और एकजुट होकर देश व समाज को मजबूत करने की नसीहत दी। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण की वजह से इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा। 

संतों ने मंदिर निर्माण पर खुशी जताई। नागेश्वर धाम के साथ ही माघ मेले में तमाम दूसरे संत महात्माओं के पंडालों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ देश प्रेम की भावनाओं के साथ मनाई गई। संतो ने कहा कि जब राष्ट्र रहेगा तभी कोई धर्म बचेगा, इसलिए राष्ट्र और धर्म दोनों का साथ साथ रहना जरूरी है।

Untitled-15 copy

यह भी पढे़ं: फिरोजाबाद: ग्रामीणों के कटाक्ष से गर्म हो गए विधायक जी, दिखाने लगे अपनी पावर, बुला ली पुलिस, देखें viral video

संबंधित समाचार