Kanpur: एडीजी जोन ने तिरंगे को दी सलामी; पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य के लिए किया प्रेरित...
कानपुर में गणतंत्र दिवस पर एडीजी जोन ने तिरंगे को सलामी दी।
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोनल कार्यालय में आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी गयी।
कानपुर, अमृत विचार। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोनल कार्यालय में आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर सलामी दी गयी तथा उपस्थित समस्त पुलिसजन को पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित कर मिष्ठान वितरण किया गया व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।
पुलिस आयुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कैम्प कार्यालय कमिश्नरेट कानपुर में ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी देकर भारतीय संविधान के मूल प्रस्तावना की शपथ दिलाकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश सेवा, जनसेवा के जरिए लिए उत्कृष्ट कर्तव्य करने के लिए प्रेरित किया।
