UP में घने कोहरे का सितम जारी, लखनऊ में बेहद कम हुई विजिबिलिटी - ऑरेंज Alert जारी
लखनऊ, अमृत विचार। बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूप तो निकल रही है लेकिन भीषण कोहरे के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह भी राजधानी लखनऊ और उससे सटे जिलों में सुबह से अभी तक घना कोहरा चाय हुआ है। इसके चलते सड़क पर वाहन चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री आवास के पास कालीदास चौराहे को पचास मीटर दूर से देखना मुश्किल हो रहा था। कुछ ऐसा ही हाल नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर का भी है। मौसम विभाग की तरफ से शनिवार को कोल्ड डे होने की बात कही गई है। साथ ही प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के लगभग सभी स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है।

यूपी के इन शहरों में रहेगा कोल्ड डे, ऑरेंज अलर्ट जारी
यूपी सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहांपुर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, झाँसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें -भीषण ठंड के चलते हरदोई में बंद किये गए स्कूल, DM ने दिया ये आदेश
