बरेली: 73 धान क्रय केंद्रों की निगरानी के लिए 17 नोडल अधिकारी तैनात
बरेली, अमृत विचार। धान क्रय केंद्रों की निगरानी करने के लिए 17 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को क्रय केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सीधे धान खरीदने के लिए जनपद …
बरेली, अमृत विचार। धान क्रय केंद्रों की निगरानी करने के लिए 17 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को क्रय केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सीधे धान खरीदने के लिए जनपद में 73 केंद्र बनाए हैं।
तहसील सदर के क्यारा और भोजीपुरा के चार केंद्रों का एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह और छह केंद्रों का तहसीलदार आशुतोष गुप्ता और बिथरी चैनपुर क्षेत्र के छह केंद्रों का निरीक्षण नायब तहसीलदार महिलाल करेंगे। बहेड़ी तहसील के चार केंद्रों का एसडीएम राजेश चंद्र, आठ केंद्रों का तहसीलदार आनंद सिंह और छह केंद्रों का निरीक्षण नायब तहसीलदार कुंदन सिंह करेंगे। मीरगंज तहसील के दो केंद्रों का एसडीएम ममता मालवीय, दो का तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी और तीन केंद्रों का निरीक्षण नायब तहसीलदार लकी सिंह करेंगी।
आंवला तहसील के आलमपुर जाफराबाद के तीन केंद्रों का एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, रामनगर और मझगवां क्षेत्र के छह केंद्रों का तहसीलदार शर्मानानंद निरीक्षण करेंगे। फरीदपुर तहसील के पांच केंद्रों का एसडीएम विशु राजा, पांच केंद्रों का तहसीलदार आनंद कुमार तिवारी और भुता क्षेत्र के पांच केंद्रों का नायब तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह यादव निरीक्षण करेंगे। नवाबगंज तहसील क्षेत्र के दो केंद्रों का एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा, तीन केंद्रों का तहसीलदार प्रदीप कुमार रमन और तीन केंद्रों का निरीक्षण नायब तहसीलदार निरकार सिंह करेंगे।
