मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन योजना से सम्मानित हुई ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर किया गया सम्मानित

अमेठी, अमृत विचार। विकास के पैमाने पर खरा उतरने वाली जिले की इकलौती व ब्लाक बहादुरपुर की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले में प्रथम स्थान मिला है। योजना के तहत जिले के 13 ब्लाकों से कुल 300 ग्राम पंचायतों ने आनलाइन आवेदन किया था, ब्लाक स्तर पर स्थलीय अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद 10 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया था। बाद में जिले स्तर से सत्यापन के बाद 5 ग्राम पंचायतों का नाम प्रदेश स्तर पर भेजा गया था। 

प्रदेश सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की गई थी। आवेदन के दौरान ओडीएफ के साथ-साथ साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम, गांव प्रत्येक बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम (मध्याह्न भोजन), आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नियमित पोषाहार पाते हो समेत 32 बिदुओं पर रिपोर्ट भरना था। वर्ष 2022-23 में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए शासन की प्राथमिकता के आधार पर 10 ग्राम पंचायत चयनित हुईं थी। जिनकी ग्राम विकास व खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम से सत्यापन किया था। बाद में जिला स्तरीय टीम द्वारा स्थलीय, कराए गए विकास कार्य, अभिलेखों की जांच के बाद प्रदेश स्तर पर 5 ग्राम पंचायतों का नाम भेजा था। इसमें विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर खरी उतरी है। इतना ही नहीं एक्सपोजर विजिट महारास्ट्र पुरुस्कार में भी ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर में चयनित हुई थी। 

ग्राम प्रधान देशराज पासी ने बताया कि उन्हें मेल द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। मेल द्वारा सूचना मिलने पर वह 75वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ नई दिल्ली पहुंचे थे। वहां पर प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया। देशराज ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सम्मान पाकर वह अभिभूत हैं। एडीओ पंचायत अनिल सिंह ने बताया कि जिले की 682 ग्राम पंचायतों में इस पुरस्कार के लिए बहादुरपुर ब्लाक से ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर को चुना गया, यह उनके लिए गौरव की बात है। 

डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने बताया कि प्रधानों के बीच विकास कार्य को लेकर प्रतिस्पर्धा हो और वह बेहतर काम करें। इसके चलते यह योजना चलाई जा रही है। ग्राम पंचायतों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश में 34 ग्राम पंचायतों को 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाग करने का बुलावा आया था। अमेठी जिले की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर का नाम शामिल होने से सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

ये भी पढ़ें -बदायूं को मिली CBG प्लांट की सौगात, सीएम योगी बोले - NCR की हवा भी सुधारेंगे 

संबंधित समाचार