Kanpur News: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने को बना चोर; फैक्ट्री की छत तोड़ी, पार किये लाखों रुपये, गिरफ्तार...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में तीन चोर गिरफ्तार पकड़े गये।

कानपुर में दादानगर स्थित फैक्ट्री में छत में सेंध लगाकर लाखों के पाइप व उपकरण चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कानपुर, अमृत विचार। बीते मंगलवार को दादानगर स्थित फैक्ट्री में छत में सेंध लगाकर लाखों के पाइप व उपकरण चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एडीसीपी साउथ अंकिता ने बताया कि बाइक की किस्त व गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। 

23 जनवरी को दादा नगर स्थित प्लास्टिक के पाइप बनाने वाली बीएस फैक्ट्री में छत में सेंध लगाकर चोरी की गई थी। फैक्ट्री मालिक संदीप भोला ने गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, जिसमें तीन चोर कैद हुए थे। 

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले के तीन आरोपी मूलरूप से बिहार निवासी आरूष सिंह चौहान, लोडर चालक निरंजन सिंह राठौर व संत कबीर नगर निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। 

आरूष फैक्ट्री में ही कर्मचारी था। आरूष ने बाइक खरीदी थी, जिसकी किस्त व गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए उसने निरंजन व सचिन के साथ चोरी करने का प्लान तैयार किया था। तीनों आरोपियों के पास से 66 बंडल प्लास्टिक पाइप, लोडर बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: लाजपत भवन में क्राफ्ट बाजार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत, बोली- कृषि के बाद रोजगार का बड़ा साधन है...

संबंधित समाचार