UP: 16 वर्ष की बेटी हुई गर्भवती तो पिता हुआ आगबबूला; शक में बुजुर्ग को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा...मौत...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर में पिता-पुत्र ने बुजुर्ग की हत्या कर दी।

हमीरपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी से अवैध संबंध होने के शक में पिता-पुत्र ने एक 65 वर्ष के बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

हमीरपुर, अमृत विचार। हमीरपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी से अवैध संबंध होने के शक में पिता-पुत्र ने एक 65 वर्ष के बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं।

जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के दामाद ने बताया कि ससुर खेती किसानी करते थे। उनके गांव की 16 साल की एक लड़की गर्भवती हो गई। परिजनों ने एक जनवरी को गर्भपात करा दिया। आरोप लगाया कि बच्ची के पेट में पल रहा बच्चा किसान का है।

जब हम लोगों को पता चला, तो गांव पहुंचे और अपने ससुर से बात की। उन्होंने साफ इन्कार कर दिया कि बच्चा उनका नहीं है। इसी बात को लेकर लड़की के परिवार वाले रंजिश रखने लगे थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह नौ बजे उसके पति अपने घर के बाहर खड़े थे।

लाठी-डंडे से मारा, कुल्हाड़ी से भी हमला किया

तभी लड़की का पिता व भाई कुल्हाड़ी लेकर आया और पति के ऊपर हमला कर दिया। इससे उनके गर्दन पर गंभीर चोट आ गई प्राथमिक उपचार के लिए सरीला ले गए, जहां से हालात गंभीर होने पर उरई ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान पति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

आरोपी दोनों पिता-पुत्र फरार हैं

मृतक किसान की आठ बेटियां हैं। इसमें से वह छह बेटियों की शादी कर चुके हैं, जबकि दो बेटी अभी अविवाहित हैं। जलालपुर थाना प्रभारी सभाजीत पटेल बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर 21 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था। 308 की धारा बढाई गई थी। सीओ आशीष यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मेडिकल रिपोर्ट के आधार सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी दोनों पिता-पुत्र फरार हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तीन दुकानों के एक साथ टूटे ताले; डेयरी व परचून की दुकानें बनी चोरों का निशाना, इलाके में हड़कंप...

 

संबंधित समाचार