पीलीभीत: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, वृद्धा की जलकर मौत
बिलसंडा क्षेत्र के गांव गौहनिया का मामला, अकेली रहती थी महिला
पीलीभीत,अमृत विचार। शीतलहर से बचाव के लिए झोपड़ी में जलाया गया अलाव वृद्धा के लिए काल बन गया। अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। हादसे में झोपड़ी में सो रही वृद्धा की जलकर मौत हो गई। आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण जमा हुए। दकमल टीम ने आग पर काबू किया। मगर महिला की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। हालांकि कार्रवाई से इनकार करने पर शव पंचनामा भरकर बेटे के सुपुर्द कर दिया गया।
हादसा बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव गौहनिया में हुआ। यहां की रहने वाली 80 वर्षीय देवकी देवी के पति लीलाधर की मृत्यु कई साल पहले हो चुकीर है। वह गांव में ही झोपड़ी डालकर अकेले रहती थीं। बेटा विजयपाजल अपनी पत्नी व बच्चों संग कुछ दूरी पर रहता है।
शुक्रवार रात सर्दी से बचाव के लिए वृद्धा ने अलाव जलाया। इसके बाद वह सोने चली गई। किसी वक्त अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर झोपड़ी में सो रही वृद्धा भी आ गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग की लपटें उठने पर आसपास के लोग जमा हो गए। बेटा भी अपने मकान से निकलकर मौके पर पहुंच गया। प्रधान पति विनोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। मृतका एक साल से बीमार चल रही थी। हादसे में चारपाई, कपड़े समेत दस हजार कीमत का सामान भी जल गया। सीओ बीसलपुर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से एक वद्धा की जलकर मौत हुई है। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज में स्टाफ और तीमारदार में मारपीट, चिकित्सक लहूलुहान
