पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज में स्टाफ और तीमारदार में मारपीट, चिकित्सक लहूलुहान 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मेडिकल कालेज में एक बार फिर स्टाफ और तीमारदारों में मारपीट हो गई। जिसमे चितिकसक समेत अन्य स्टाफ को चोट आई। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घटना मेडिकल कालेज की इमरजेंसी वार्ड में हुई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसपी सिंह की शुक्रवार रात आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक ड्यूटी थी। जूनियर चिकित्सक लवेश अग्रवाल भी ड्यूटी पर रहे। देर रात मोहल्ला देशनगर की महिला मरीज को लेकर कुछ लोग अस्पताल आए।

स्टाफ का कहना है कि नशे की हालत में तीमारदारों ने पीटकर घायल कर दिया। वरिष्ठ चिकित्सक की नाक से खून तक निकल आया। उधर, दुसरा पक्ष भी हमला करने का आरोप लगाता रहा। आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद भी पुलिस नहीं आई। फिर स्टाफ ने खुद कोतवाली जाकर तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 75वें गणतंत्र दिवस की रही धूम, प्रभारी मंत्री ने ली सलामी... खूब हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

संबंधित समाचार