Kanpur: गंगा बैराज प्लांट बंद होने से तीन दिन जलसंकट... 30 मोहल्लों की दस लाख की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए करेगी जद्दोजहद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में तीन दिन के लिए गंगा बैराज प्लांट बंद।

कानपुर में गंगा बैराज प्लांट बंद होने से तीन दिन जलसंकट है। बैराज से कंपनीबाग चौराहा के बीच लाइन में लीकेज है। जिसके लिए लखनऊ से एक्सपर्ट खोजने आए।

कानपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर दस लाख से अधिक आबादी के सामने अगले तीन दिनों तक जल संकट रहेगा। इसकी वजह, गंगा बैराज से कंपनीबाग चौराहा के बीच लाइन में लीकेज होना है। जल निगम की टीम इस लीकेज को ढूंढ़ने में नाकाम हो गई है। इस पर लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है। यह टीम लीकेज खोजकर उसे बनाएगी। 

जल निगम के अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन के मुताबिक रविवार से तीन दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। गंगा बैराज से करीब साढ़े चार करोड़ लीटर पानी शहर में सप्लाई किया जाता है। 10 लाख से ज्यादा आबादी को बैराज से पानी सप्लाई नहीं होगा। कई इलाकों में लो प्रेशर से पानी पहुंच सकता है।

जलकल विभाग के अनुसार किसी भी मोहल्ले में पानी का संकट हो तो वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम नंबर 0512-2549018 डायल कर समस्या बता सकते हैं। वहां पानी का टैंकर नि:शुल्क भेजा जाएगा। इससे पहले पिछले माह भी रावतपुर से सीएसए जाने वाले मार्ग पर पेयजल लाइन फटने से सड़क धंस गई थी और तीन दिन तक दर्जनों मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो सकी थी। 

यह इलाके रहेंगे प्रभावित

किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, फूलबाग, पटकापुर, साकेत नगर, निराला नगर, परमपुरवा, नौबस्ता, उस्मानपुर, गीता नगर, बिरहाना रोड, हरबंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, डिप्टी पड़ाव, दर्शनपुरवा, परेड, कौशलपुरी, गुमटी नंबर पांच, जाजमऊ, कृष्णानगर, श्यामनगर, विजय नगर, शास्त्रीनगर और बर्रा में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

स्लैब ब्रिज निर्माण को आज 15 उपकेंद्रों से बिजली बंद 

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की निर्माणाधीन 660 मेगावाट पनकी विस्तार योजना के तहत 29 जनवरी को कोयला व तेल आपूर्ति के लिए रेल नेटवर्क संबंधित निर्माण होना है। इसके लिए केस्को से संबंधित 33 केवी की लगभग 15 उपकेंद्रों की केबिलें निकली हैं। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक रेलवे नेटवर्क के पीएससी स्लैब ब्रिज निर्माण के लिए इन 15 उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी। इस कारण फजलगंज, शास्त्री नगर, गुमटी, केशव पुरम, अम्बेडकर पुरम, महाबली पुरम, कल्याणपुर, आईआईटी ननकारी, बारासिरोही, सर्वोदय नगर, नवीन नगर, नमक फैक्ट्री, आईआईपीआर, गंगा बैराज व चिड़ियाघर क्षेत्र में आपूर्ति नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: राम जानकी मंदिर और देखरेख करने वाले भाजपा नेता को बम से उड़ाने की मिली धमकी... पुलिस-प्रशासन अलर्ट

संबंधित समाचार